15 अगस्त को बाइक रैली का आयोजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आजादी का जश्न और सुरक्षा का संकल्प लिए ‘मां तुझे प्रणाम’ अभियान के तहत इंडियन ऑयल की ओर से 15 अगस्त को बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। लखनऊ के लोहिया पार्क से सुबह 8 बजे रैली रवाना होगी। समतामूलक, 1090 चौराहा होते हुए रैली लोहिया पार्क पर पहुंच कर समाप्त होगी।
लोहिया पार्क एंफीथियेटर में सुबह 10.15 बजे आयोजित होने वाले सामूहिक झंडारोहण कार्यक्रम में यह सभी शामिल होंगे। इसमें सभी धर्मगुरुओं की मौजूदगी रहेगी। शहरवासियों से अपील है कि वे इसमें हिस्सा लेने के लिए सुबह 9.45 बजे तक जरूर पहुंच जाएं।
इसका रखें ध्यान
बाइक रैली में शामिल होने वाले सभी चालक अपने साथ वैध ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट जरूर लेकर आएं। बाइक रैली में हिस्सा लेने के लिए इस नंबर पर संपर्क करें 9795221766