Independence Day
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अभेद्य सुरक्षा के बीच 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लालकिले के प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे। सोमवार को सुरक्षा एजेंसियां जोर-शोर से सुरक्षा इंतजाम को अंतिम रूप देने में जुटी हुई हैं। सुरक्षा में कोई कोताही न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस के आला पुलिस अधिकारी समारोह स्थल पर डटे हुए हैं। दिल्ली पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों के 10 हजार से ज्यादा जवानों ने लालकिले को छावनी में तब्दील कर दिया है। साथ ही जमीन से आसमान तक की सुरक्षा के इंतजाम कर लिए गए हैं। यहां तक की यमुना नदी में दिल्ली पुलिस के विशेष प्रशिक्षित कमांडो तैनात किए गए हैं। साथ ही ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगरानी रखी जा रही है।