विपक्षी गठबंधन।
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की तीसरी बैठक मुंबई में आयोजित होगी। इसे लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। शिवसेना (यूबीटी), रांकपा और कांग्रेस गठबंधन महाविकास अघाड़ी दल (एमवीए) ने कई समितियों का गठन किया है। बता दें, ‘इंडिया’ की तीसरी दो दिवसीय बैठक 31 अगस्त से एक सितबंर तक मुंबई में होगी।
इस पार्टी को सौंपी गई यह जिम्मेदारी
एमवीएम सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि मीडिया, सोशल मीडिया, आवास और परिवहन सहित तमात चीजों की देखरेख के लिए कई समितियों का गठन किया गया है। कांग्रेस को मीडिया और प्रचार का जिम्मा दिया गया है तो वहीं, राकांपा परिवहन का काम संभालेगी। इसके अलावा, शिवसेना को आवास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विपक्षी गठबंधन के नेताओं के लिए ग्रैंड हायात होटल में 200 से अधिक कमरे बुक किए हैं। बता दें, हर समिति में दो-दो नेताओं को शामिल किया गया है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगी एमवीए
सूत्रों के अनुसार, बैठक के प्रबंधन की जिम्मेदारी कांग्रेस नेता मिलिंद देवड़ा, नसीम खान और वर्षा गायकवाड़ को सौंपी गई है। वहीं, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण आयोजन समिति के समग्र प्रभारी होंगे। एमवीए 30 अगस्त को बैठक का विवरण साझा करने के लिए एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करेगी। बता दें, विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की पहली बैठक पटना में हुई थी और दूसरी बैठक बंगलूरू में आयोजित की गई थी।
विपक्षी दलों का गुट विरोधाभास का जमावड़ा: नकवी
राहुल गांधी की तरफ से 2024 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का भरोसा जताए जाने के एक दिन बाद शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने नवगठित विपक्षी गुट की आलोचना की। उन्होंने इसे भ्रम और विरोधाभास का जमावड़ा बताया। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सफलता इस गठबंधन को बुरी तरह परास्त कर देगी। बता दें, राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को कारगिल में युवाओं के एक समूह के साथ बातचीत के दौरान कहा था कि कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के बाद अब पार्टी 2024 में भी जीत हासिल करेगी। देश में अल्पसंख्यकों की स्थिति पर राहुल गांधी की कथित टिप्पणियों के संदर्भ में अल्पसंख्यक मामलों के पूर्व मंत्री ने कहा कि मोदी ने अपने समावेशी सशक्तिकरण के दृढ़ संकल्प के जरिये धोखा देने वाले तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर दिया है। उन्होंने सांप्रदायिक शोषण की राजनीति को लोगों की समृद्धि के जुनून से बदल दिया है।