India T20 Team: विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान; विराट-रोहित को मौका नहीं, यशस्वी-तिलक को जगह

India T20 Team: विंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान; विराट-रोहित को मौका नहीं, यशस्वी-तिलक को जगह



विकेट लेने के बाद हार्दिक पांड्या
– फोटो : BCCI

विस्तार


वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है। एक बार फिर टी20 टीम में विराट कोहली और रोहित शर्मा को जगह नहीं मिली है। वहीं, तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। भारत को वेस्टइंडीज में पांच टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। तीन अगस्त से 13 अगस्त के बीच होने वाली इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। 

रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच टी20 विश्व कप 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद खबरें आई थीं, कि अब ये दिग्गज सबसे छोटे फॉर्मेट से बाहर होंगे और हार्दिक की कप्तानी में युवा टीम का चयन किया जाएगा। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति इसी दिशा में आगे बढ़ रही है और दोनों दिग्गज भारतीय टीम से बाहर हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को वेस्टइंडीज के पूरे दौरे में आराम दिया गया है।

टीम से बाहर हुए खिलाड़ी

जीतेश शर्मा, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम मावी।

भारत ने आखिरी टी20 सीरीज न्यूजीलैंड के खिलाफ साल की शुरुआत में खेली थी। इस सीरीज में शामिल छह खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है। इनकी जगह नए चेहरों को मौका दिया गया है। आईपीएल 2023 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद जीतेश शर्मा अपनी जगह बचाने में नाकाम रहे हैं। वहीं, पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, शिवम मावी और दीपक हुड्डा को खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर चोटिल हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

भारतीय टीम में नए चेहरे

यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट के बाद टी20 टीम में भी जगह बनाई है। वहीं, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई अच्छी लय में चल रहे हैं और तीनों खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। संजू सैमसन की फिर से टीम में वापसी हुई है। उन्हें तिलक वर्मा पर तवज्जो दी गई है। वहीं, आवेश खान आईपीएल 2023 में कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन उन पर भरोसा जताया गया है।

चहल और सूर्यकुमार सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा टीम का चयन किया गया है। 32 साल के सूर्यकुमार यादव और युजवेन्द्र चहल टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। 26 टी20 खेलने वाले 24 साल के अर्शदीप टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा और मुकेश कुमार ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अब तक भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। हालांकि, यशस्वी और मुकेश टेस्ट टीम का भी हिस्सा हैं और ये दोनों टेस्ट सीरीज में भारत के लिए डेब्यू कर सकते हैं। वहीं, तिलक को टी20 सीरीज में ही मौका मिलने की संभावना काफी ज्यादा है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *