शशि थरूर
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शुक्रवार को उन लोगों पर कटाक्ष किया, जिन्हें ‘इंडिया’ शब्द से परेशानी हो रही है, लेकिन वे खुद को ‘हिंदू’ कहने में उन्हें कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने कहा, इंडिया और हिंदू दोनों शब्दों की उत्पत्ति का स्रोत एक ही है, जो सिंधु नदी है।
अपनी पुस्तक ‘व्हाई आई एम ए हिंदू’ के कन्नड़ संस्करण ‘नानू याके हिंदू’ के विमोचन के दौरान तिरुवनंतपुरम सांसद ने कहा कि दोनों शब्द विदेशियों ने दिए थे। इन शब्दों का मतलब ऐसे क्षेत्र या लोगों की पहचान को इंगित करना था, जो सिन्धु या इंडस नदी के पार स्थित था। पुस्तक का अंग्रेजी से कन्नड़ में अनुवाद कांग्रेस नेता प्रोफेसर केई राधाकृष्ण ने किया है।
‘इंडिया बनाम भारत’ बहस के बीच थरूर ने कहा, यह बहुत विरोधाभासी है जब मैं सत्तारूढ़ दल के कुछ लोगों को ‘इंडिया’ शब्द के इस्तेमाल पर आपत्ति जताते हुए देखता हूं, लेकिन वही लोग नारे लगाते हुए कहते हैं कि ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’। थरूर ने कहा, यह दिलचस्प है कि हिंदू शब्द का लेबल उनकी ओर से या उनकी भाषा में नहीं खोजा गया है, बल्कि विदेशियों ने उन्हें इस शब्द से संदर्भित किया है, और उन्होंने उस लेबल को खुशी-खुशी अपना लिया है।