विंध्याचल रेलवे स्टेशन
– फोटो : फाइल
विस्तार
शारदीय नवरात्र मेले में विंध्याचल आने-जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। देश के कोने-कोने से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेल प्रशासन ने विंध्याचल स्टेशन पर अतिरिक्त ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की है। रेल प्रशासन की तरफ से विंध्याचल स्टेशन पर 11 जोड़ी ट्रेनों के ठहराव की घोषणा की गई है।
वहीं वाराणसी से हर आधे घंटे पर रोडवेज बसों का संचालन होगा। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि श्रद्धालुओं के लिए बिजली, पानी, रैन बसेरा, खोया पाया केंद्र, उद्घोषक व अन्य जरूरी सुविधाओं की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने बताया कि यात्रियों को स्टेशन पर स्वचलित सीढ़ी की सुविधा भी है।
दूर-दराज के दर्शनार्थियों के लिए ट्रेन ही सहारा
नवरात्र में मां विंध्यवासिनी मंदिर क्षेत्र में मेला लगता है। देश के कोने-कोने से काफी संख्या में श्रद्धालु मां विंध्यवासिनी का दर्शन करने आते हैं। आसपास के जिलों से आने वाले दर्शनार्थी तो बसों और अन्य साधनों से सड़क मार्ग से दर्शन करने आते हैं, परंतु दूर-दराज से विंध्याचल आने वाले दर्शनार्थियों के लिए ट्रेन ही सहारा है।
ये भी पढ़ें: ट्रेन से गिरे यात्री का स्टेशन पर कराहते हुए निकल गया दम, तीन घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस