Indigo: इंडिगो ने 500 एयरबस प्लेन खरीदने के लिए की मेगा डील, एयर इंडिया भी दे चुकी है ऐसा ऑर्डर

Indigo: इंडिगो ने 500 एयरबस प्लेन खरीदने के लिए की मेगा डील, एयर इंडिया भी दे चुकी है ऐसा ऑर्डर



इंडिगो विमान (प्रतीकात्मक तस्वीर)।
– फोटो : PTI

विस्तार

इंडिगो ने 500 एयरबस प्लेन खरीदने केलिए मेगा डील की है। रिपोर्ट्स के अनुसार इंडिगो बोर्ड की ओर से 50 अरब डॉलर का एयरक्राफ्ट खरीदने की मंजूरी दे दी गई है। इस मंजूरी के बाद इंडिगो सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट डील करने वाली कंपनी बन गई है। विमानन कंपनी की ओर से डील की जानकारी देते हुए कहा गया है कि इंडिगो ने 500 एयरबस ए320 फैमिली विमानों का ऑर्डर दिया है।

ऑर्डर किए गए नए विमानों के हासिल होने से एयरलाइन को मिलेगी स्थिरता

यह ऑर्डर एयरलाइन को 2030 और 2035 के बीच विमानों की डिलिवरी के बाद स्थिरता प्रदान करेगा। इंडिगो यह 500 विमानों का ऑर्डर न केवल इंडिगो का सबसे बड़ा ऑर्डर है, बल्कि एयरबस के साथ किसी भी एयरलाइन की ओर से किया गया अब तक का सबसे बड़ा एकल विमान खरीद भी है।

समझौते के बाद इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए विमानों की कुल संख्या 1330 हुई

डील के बाद एयरबस की ओर से कहा गया है कि बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से भारत की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने 500 ए320 फैमिली विमानों की खरीदारी के लिए एक बड़ा ऑर्डर दिया है। यह ऑर्डर वाणिज्यिक विमानन के इतिहास में सबसे बड़ा एकल खरीद समझौता है। इस समझौते के बाद इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए एयरबस विमानों की कुल संख्या 1,330 हो गई है।

पेरिस एयर शो 2023 के दौरान डील हुई फाइनल

इस डील ने दुनिया के सबसे बड़े ए320 फैमिली ग्राहक के रूप में इंडिगो को स्थापित किया है। पेरिस एयर शो 2023 के दौरान इंडिगो के प्रमोटर और प्रबंध निदेशक राहुल भाटिया, इंडिगो के अध्यक्ष और गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक डॉ वेंकटरमणी सुमंत्राण, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स, एयरबस के सीईओ गुइलाउम फाउरी और एयरबस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी और अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख क्रिश्चियन शेरर ने ऐतिहासिक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए।

वर्तमान में 300 विमानों के साथ ऑपरेट करती है इंडिगो

एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि इस ऑर्डर के साथ अगले दशक में उसकी ओर मिलने वाली विमानों की कुल संख्या 1000 हो जाएगी। इन विमानों की डिलिवरी 2030 से 2035 के बीच होगी। इंडिगो की ओर से ऑर्डर किए गए विमानों में  A320 नियो, A321 नियो और A321 एक्सएलआर शामिल हैं। बता दें कि वर्तमान में इंडिगो 300 विमानों के साथ ऑपरेट करती है। विमानन कंपनी ने पूर्व में 480 विमानों का ऑर्डर दे रखा है। इन विमानों की डिलिवरी होनी अभी बाकी है। बता दें कि इससे पहले टाटा समूह के स्वामित्व वाली विमानन कंपनी एयर इंडिया ने एयरबस और बोईंग के साथ 470 विमानों की खरीदारी का करार किया है।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *