Internet: सिर्फ दो साल में खत्म हो जाएगा इंटरनेट? जानिए क्या है इसकी वजह और दुनियाभर में क्यों छिड़ी बहस

Internet: सिर्फ दो साल में खत्म हो जाएगा इंटरनेट? जानिए क्या है इसकी वजह और दुनियाभर में क्यों छिड़ी बहस



Solar Storm Internet: वर्तमान समय में इंटरनेट लोगों की जरूरत बन चुका है। ज्यादातर कार्यों के लिए लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसकी वजह से दुनिया में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। टेलीकॉम, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना-प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत में वर्तमान में 80 करोड़ से अधिक लोग इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

क्या आपने सोचा है कि कभी इंटरनेट खत्म हो सकता है? संभावना जताई गई है कि साल 2025 में सौर तूफान की वजह से इंटरनेट खत्म हो सकता है। दरअसल, साल 2025 में सूर्य अपने सोलर चक्र के चरम पर पहुंच जाएगा। इस दौरान धरती से एक विनाशकारी सौर तूफान की टक्कर हो सकती है, जिसकी वजह से इंटरनेट खराब हो सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है और इसके लिए लोग इंटरनेट सर्वनाश (Internet Apocalypse) जैसे शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है? 

 



अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की तरफ से इन अफवाहों को लेकर लगातार सूचना दी जा रही है। सूर्य का सोलर चक्र कोई नया नहीं है। साल 1755 से सूर्य के चक्र का रिकॉर्ड रखा जा रहा है और तब से लेकर अब तक 25 बार यह हो चुका है। लेकिन विशेषज्ञ चिंतित हैं, क्योंकि वर्तमान समय का चक्र सामान्य से बहुत तेज है। पूर्वानुमान की तुलना में ज्यादा सनस्पॉट और विस्फोट नजर आए हैं।

 


नासा की तरफ से साल 2025 में सौर तूफान की वजह से इंटरनेट के खत्म होने की संभावना पर कोई भी टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन अचानक यह बहस क्यों शुरू हुई है? क्या यह सिर्फ कल्पना है?  वॉशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह संभावना पूरी तरह काल्पनिक नहीं है। धरती पर सौर तूफान की वजह से व्यापक तौर पर  इंटरनेट प्रभावित हो सकता है। 

 






Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *