वेंकटेश प्रसाद से खास बातचीत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय क्रिकेट में कई जोड़ियां मशहूर रही हैं। बल्लेबाजों में सचिन-गांगुली, सचिन-सहवाग, रोहित-धवन की जोड़ियां इसमें शामिल रहीं। स्पिन गेंदबाजी में तो एक दौर में बेदी-प्रसन्ना-चंद्रशेखर और वेंकटराघवन की चौकड़ी का जादू चलता था। तो एक दौर कुंबले-हरभजन का रहा। मौजूदा दौर में अश्विन-जडेजा का सिक्का चलता है।
ऐसे ही तेज गेंदबाजी में भारत की सबसे मशहूर जोड़ियों में एक थी श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद की जोड़ी। इस जोड़ी में शामिल रहे वेंकटेश प्रसाद ने अमर उजाला संवाद में शिरकत की। अमर उजाला से उन्होंने तेज गेंदबाजों की फिटनेस से लेकर अपनी फिटनेस तक हर पहलू पर बातचीत की। पढ़ें अमर उजाला से वेंकटेश प्रसाद की बातचीत के कुछ अंश…
जवागल श्रीनाथ और वेंकटेश प्रसाद