बरेली के एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली के जोगी नवादा में रविवार को कांवड़ियों पर लाठीचार्ज के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया है। उन्हें 32वीं पीएसी (लखनऊ) भेजा गया है। सीतापुर के एसपी घुले सुशील चंद्रभान नए एसएसपी होंगे।
नए एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के सामने चुनौतियों के पहाड़ हैं। थाने चौकियों की शह पर सट्टे चल रहे हैं। हनी ट्रैप गैंग की सक्रियता भी खूब है। पशु तस्कर व स्मैक तस्कर भी बेखौफ हैं।
नवागत एसएसपी 2012 बैच के आईपीएस हैं। वह सोमवार सुबह जिले में प्रभार ले सकते हैं। वर्ष 2012 में जिले में दंगे के बाद से अब तक सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने जैसी स्थिति सामने नहीं आई थी।
ये भी पढ़ें- बरेली में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज: SSP प्रभाकर चौधरी पर गिरी गाज, हटाए गए; इंस्पेक्टर समेत दो निलंबित
एक सप्ताह में दो बार कांवड़ बवाल के बाद लोगों के दिलों की दूरियां कम करने का काम उन्हें करना होगा। इस बार सावन दो महीने का है। एक पूरा महीना सावन अभी बाकी है। इसमें कांवड़ यात्राओं को लेकर कानून व्यवस्था बनाना उनके लिए चुनौती होगी।