नैनीताल पुलिस की हिरासत में आरोपी गुलजार
– फोटो : संवाद
विस्तार
पुलिस ने नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र के एक होटल में बीते दिनों महिला पर्यटक इरम खान की मौत का खुलासा कर दिया है। बिसरा रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि इरम के साथ होटल में ठहरे मो. गुलजार ने ही सल्फास देकर उसकी जान ली थी। पुलिस ने गुलजार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
20 दिन पहले मुरादाबाद निवासी गुलजार वहीं की इरम खान को लेकर तल्लीताल के एक होटल में ठहरा था। पुलिस की मौजूदगी में होटलकर्मियों ने दरवाजा खोला तो बेड पर इरम का शव पड़ा था जबकि गुलजार फरार था।
नैनीताल पहुंची इरम की मां जुबेदा खातून, बहन फरहीन और ममेरे भाई शारिक ने पुलिस को बताया था कि गुलजार एक साल से इरम को परेशान कर रहा था। उन्होंने गुलजार पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। इसके बाद तल्लीताल पुलिस ने गुलजार व उसके तीन साथियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया।
पुलिस ने इरम का बिसरा जांच के लिए रुद्रपुर भेज दिया और गुलजार को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। 20 दिन के बाद पुलिस को बिसरा की रिपोर्ट मिली है तो खुलासा हो गया। रविवार को सीओ विभा दीक्षित ने तल्लीताल थाने में पत्रकार वार्ता कर कहा कि बिसरा रिपोर्ट में सल्फास के सेवन से महिला की मौत होने की पुष्टि हुई है।