वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी कैंट स्टेशन का डॉरमेट्री और रिटायरिंग कमरों का संचालन आईआरसीटीसी करेगा। कार्यदायी संस्था इसे अपग्रेड कर तीन सितारा होटलों की सुविधा से लैस करेगी। रेल प्रशासन की ओर से इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा के मुताबिक कैंट स्टेशन पर 31 बेड के तीन डॉरमेट्री और नौ कमरों वाले रिटायरिंग कमरों की रिमॉडलिंग कराई जाएगी।
इससे संबंधित डिजाइन निर्माण विभाग के पास स्वीकृति के लिए भेजा गया है। टैंडर फाइनल हुए दो माह हो चुके हैं। डिजाइन को हरी झंडी मिलते ही रिमॉडलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इससे पहले सभी रिटायरिंग रूम और डॉरमेट्री की तीन सितारा होटलों की सुविधा से लैस किया जाएगा। कैंट स्टेशन पर 31 बेड के तीन डॉरमेट्री और और डबल बेड के नौ रिटायरिंग कमरों का संचालन यात्रियों के लिए किया जाता है।
डॉरमेट्री का हिस्सा होगा पुराना टीटी रेस्ट हाउस
कैंट स्टेशन स्थित पुराना टीटी रेस्ट हाउस अब रिटायरिंग रूम का हिस्सा होगा। टीटी रेस्ट हाउस का निर्माण पुराने भवन के दूसरे तल पर बनाया जा रहा है। जल्द ही इसे संबंधितों को सौंप दिया जाएगा बताया कि रिटायरिंग रूम के ऊपर बैंक से सटे पुराने टीटी रेस्ट हाउस आउस को भी डॉरमेट्री से जोड़ा जाएगा।