ट्रेन में मिलने वाला खाना (प्रतीकात्मक फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सावन का पावन महीना चार जुलाई से शुरू होने वाला है। इस बार सावन दो माह का होगा। इसे लेकर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने बड़ा फैसला लिया है। पूरे सावन आईआरसीटीसी के फूड स्टॉलों और ट्रेनों में नॉनवेज खाना नहीं मिलेगा। मतलब जबतक सावन चलेगा तबतक ट्रेनों में सिर्फ शाकाहारी खाना ही मिलेगा।
वाराणसी कैंट से होकर बिहार और झारखंड जाने वाली ट्रेनों में नॉनवेज खाना सावन माह तक प्रतिबंध किया जा रहा है। आईआरसीटीसी लखनऊ की ओर से जल्द ही इस संबंध में आदेश जारी किया जाएगा। वहीं, बिहार के भागलपुर स्टेशन पर आईआरसीटीसी ने ट्रेनों और स्टेशन पर नॉनवेज पर पूरे सावन माह तक प्रतिबंध लगा दिया है।
ये भी पढ़ें: प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी ने की सावन की तैयारियों की समीक्षा, कांवरियों को मिलेगी बेहतर व्यवस्था
पूरे सावन बनारस में बाबा के भक्तों की भीड़
वाराणसी में कांवरियों और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है। कैंट और बनारस स्टेशन, वाराणसी सिटी स्टेशन पर यात्रियों की सावन माह तक भीड़ जमी रहती है। वहीं, वाराणसी से बिहार होते हुए झारखंड स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम को जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रहती है।