इरफान सोलंकी
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुसीबतें कम होती नहीं दिख रही हैं। पुलिस विधायक की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी में है। दरअसल, पुलिस ने इरफान के शस्त्र निरस्तीकरण के लिए जो रिपोर्ट डीएम को भेजी थी, उसमें विधायक के खिलाफ 18 दर्ज मुकदमों का जिक्र किया गया है। जबकि, पूर्व में विधायक के खिलाफ सिर्फ 14 मामले ही दर्ज बताए जा रहे थे।
सपा विधायक की राइफल का लाइसेंस पिछले दिनों डीएम कोर्ट ने निलंबित कर दिया था। इस कार्रवाई के पीछे एक बड़ा कारण सपा विधायक का आपराधिक इतिहास है। पूर्व में यही बताया गया था कि आगजनी कांड से पहले विधायक के खिलाफ छह और उसके बाद आठ मुकदमे दर्ज हुए, लेकिन जेसीपी की ओर से विधायक के खिलाफ जो रिपोर्ट भेजी गई उसमें मुकदमों की संख्या 14 नहीं 18 बताई गई हैं।
पहला मुकदमा वर्ष 2008 में उन्नाव के अचलगंज थाने में हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट, धमकी की धाराओं में दर्ज हुआ था। कानपुर में वर्ष 2010 में ग्वालटोली में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। वहीं, विधायक के खिलाफ बलवा की धाराओं में सात मुकदमे दर्ज होने की जानकारी दी गई है।