पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने रविवार को सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि उनकी बेटी इर्तिका मुफ्ति ने ओमकारा फिल्म में काम नहीं किया। सोशल मीडिया पर महबूबा मुफ्ती की बेटी के बार में यह कोई पहला दावा नहीं है। उनकी दो बेटियों के बारे में चल रहे और भी दावे किये जा चुके हैं।
महबूबा मुफ्ती ने सोशल मीडिया यूजर इम्तियाज महमूद पर निशाना साधते हुए उन्हें दो रुपये वाला ट्रोल बताया। मुफ्ती ने कहा कि ‘मुझे गर्व है कि मेरे भाई तसद्दुक ने ओमकारा को शूट किया, लेकिन इस झूठ से ज्यादा बेतुका कुछ भी नहीं है कि मेरी बड़ी बेटी ने इसमें काम किया है।’
Two rupee trolls ply patent lies dictated to them. Iltija my younger daughter supposed to be working as an ‘IFS’ officer in London has been in Kashmir since 2015. As far as the other fake claim is concerned, Im proud that my brother Tassaduq shot Omkara but nothing is more absurd… https://t.co/E2ofjy3RqJ
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) August 27, 2023
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की गई थी, जिसमें महबूबा मुफ्ती और उनकी बेटियों पर गैर-इस्लामी जीवन के लिए हमला किया गया था। दो तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा है कि ‘ये महबूबा मुफ्ती की दो बेटियां इर्तिका और इल्तिजा मुफ्ती बेटियां हैं। एक पिछले दरवाजे से आईएफडी बन गई और अब लंदन में काम कर रही है। दूसरी ओमकारा फिल्म में कर रही हैं। दोनों सामान्य जीवन जीती हैं। लेकिन महबूबा मुफ्ती चाहती हैं कि सभी कश्मीरी लड़कियां बुर्के में रहें।’
वहीं, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दो रुपये वाले ट्रॉल्स उनके लिए निर्देशित पेटेंट झूठ फैलाते हैं। मेरी छोटी बेटी इल्तिजा लंदन में आईएफएस अधिकारी के रूप में काम करती है। वह 2015 से कश्मीर में है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे भाई तसद्दुक ने ओमकारा में सिनेमाटोग्राफर के रूप में काम किया। लेकिन इस ज्यादा बेतुका झूठ कुछ भी नहीं है कि मेरी बड़ी बेटी इर्तिजा ने इसमें काम किया।