अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (फाइल फोटो)
– फोटो : twitter.com/SecBlinken
विस्तार
शनिवार को गाजा पट्टी से आतंकी समूह हमास द्वारा इस्राइल पर दागे गए पांच हजार रॉकेट के बाद से ही क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण है। इस्राइल और हमास के बीच छिड़े इस युद्ध में दोनों पक्षों के कई लोगों ने अपनी जान गवांई हैं। इस युद्ध ने विश्वभर के देशों के लिए चिंता की लकीर खींच दी है। अमेरिका में इस्राइली राजदूत ने रविवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हमास ने गाजा पट्टी से इस्राइल पर हमला किया। इस दौरान उनके आतंकियों ने कई लोगों को बंधक बनाया। जिनमें कई अमेरिकी नागरिक शामिल है। लेकिन मेरे पास अभी पर्याप्त विवरण नहीं है। इस्राइल ने दावा किया था कि हमास के आतंकियों ने सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना लिया है, लेकिन संख्या और राष्ट्रीयता की पुष्टि नहीं की गई है।
वहीं हमास और इस्राइल युद्ध पर अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की रविवार को प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, गाजा क्षेत्र में स्थिति तनावपूर्ण हैं। हमारा अभी खासा ध्यान इस्राइल के उस क्षेत्र को वापस पाने में मदद करने पर है जिसे हमास आतंकी समूह ने कब्जा लिया है। खुफिया विफलता की बाद में जांच की जाएगी। बता दें, एक अमेरिकी अधिकारी का कहना है कि प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चला है कि इस्राइल के खिलाफ हो रहे हमास के हमलों में कम से कम 4 अमेरिकी नागरिक की मौत हो गई है।
ब्लिंकन ने कहा कि यह इस्राइल के लिए चुनौती भरा समय है। हम इस आतंकवादी कृत्यों का विरोध करते हैं। जो हुआ है उसके लिए जवाबदेही हो। इस वक्त इस्राइलियों के लिए निर्णय लेना बेहद कठिन हो रहा है। साथ ही उन्होंने ने कहा कि 50 साल पहले 1973 में योम किप्पुर युद्ध के बाद से यह इस्राइल पर सबसे खतरनाक हमला है। मैं अटकलें नहीं लगाना चाहता, काल्पनिक बातों में नहीं पड़ना चाहता।
साथ ही उन्होंने कहा, यह एक बड़ा आतंकवादी हमला है जो इस्राइली नागरिकों को उनके शहरों में घुसकर गोली मार रहा है। लोगों को गाजा की सीमा के पार घसीटा जा रहा है।आप कल्पना कर सकते हैं कि इसका पूरे इज़राइल पर क्या प्रभाव पड़ रहा है।जो कुछ भी देखा जा रहा है, उस पर दुनिया को विद्रोह करना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दिन पहले शनिवार को इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात कर उन्हें पूर्ण अमेरिकी समर्थन देने का आश्वासन दिया था।
क्या है मामला?
इस्राइल ने शनिवार की सुबह अपने दक्षिणी हिस्सों में गाजा पट्टी पर शासन करने वाले हमास द्वारा हवाई, जमीन और समुद्र से एक आश्चर्यजनक मल्टीफ्रंट हमला देखा। इस हमले में अब तक इस्राइली सैनिकों सहित 600 से अधिक लोग मारे गए हैं और 2,000 से अधिक घायल हुए हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है जवाबी कार्रवाई में इस्राइल ने गाजा पट्टी में 300 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया है। इश दौरान लगभग 1,500 लोगों के घायल होने की भी सूचना है।