Israel: हमास ने बनाया महिलाओं को बंधक, वॉर रूम ने कहा- दुष्कर्म को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया

Israel: हमास ने बनाया महिलाओं को बंधक, वॉर रूम ने कहा- दुष्कर्म को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया गया




Israel-Hamas Conflict
– फोटो : ANI

विस्तार


फलस्तीन की आतंकी संगठन हमास ने शनिवार को गाजा पट्टी से इस्राइल की तरफ बड़े पैमाने पर रॉकेट लॉन्च किया था, जिसमें 600 से भी इस्राइली नागरिकों की मौत हो गई, तो वहीं 2000 के करीब घायल हुए हैं। इस्राइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने बताया कि गाजा पट्टी में हमास ने कई इस्राइली नागरिकों को बंधक बनाकर रखे हुए हैं, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 

इस्राइल वॉर रूम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘हमास ज्यादातर महिलाओं को बंधक बनाया हुआ है। इस बात की पुष्टि पहले ही हो रखी है कि हमास के आतंकी दुष्कर्म को युद्ध के हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। इन बर्बर लोगों के लिए यहां कोई दया नहीं होनी चाहिए।’ 

बंधक बनाए नागरिकों की संख्या अभूतपूर्व

कई इस्राइली नागरिकों ने हमास आतंकियों द्वारा अपहरण हुए अपने परिजनों की तस्वीरें भी शेयर किए हैं। लापता लोगों के परिवारवालों को अपना सामान पुलिस स्टेशनों में सौंपने के लिए कहा गया है, जिससे की डीएनए सैंपल लिया जा सकें। 

इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बंधकों के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि जो भी बंधकों को कोई नुकसान पहुंएगा, इस्राइल उसे हिसाब बराबर करेगा। सेना के प्रवक्ता ने बताया कि हमास द्वारा बंधक बनाए गए इस्राइली नागरिकों की संख्या अभूतपूर्व है। हालांकि, हमास के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि नेतन्याहू जितना सोच रहे हैं, बंधकों की संख्या उससे कई ज्यादा है।

इस्राइली महिला को शांति उत्सव से उठाकर ले गए हमास आतंकी

इससे पहले इंटरनेट पर एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें हमास ने एक 25 वर्षीय इस्राइली नागरिक को शांति उत्सव से उठाकर ले गए। इस वीडियो में देखा जा सकता था कि नोआ अर्गामनी आंतकी के मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर अपने जीवन के लिए विनती कर रही थी। महिला के चिल्लाने पर आतंकी उसे जबरन ले गए। वीडियो में उसके मित्र एवी नाथन को भी हमास समूह द्वारा दुर्व्यवहार करते देखा गया।

इस्राइली सेना बंधकों को बचाने के लिए ऑपरेशन की तैयारी कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने फिलहाल मरने वालों की संख्या जारी नहीं की है, लेकिन अबतक 700 के करीब इस्राइली नागरिकों के मरने की आशंका जताई जा रही है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *