Israel Hamas Conflict: ‘हम घबराए और डरे हुए हैं’, इस्राइल में फंसे भारतीय छात्रों ने बताई आपबीती

Israel Hamas Conflict: ‘हम घबराए और डरे हुए हैं’, इस्राइल में फंसे भारतीय छात्रों ने बताई आपबीती



इस्राइली सुरक्षा बल हमले के बाद स्थिति का जायजा लेते।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


फिलीस्तीन आतंकी समूह हमास ने इस्राइल पर भीषण हमला किया है। इस बीच, इस्राइल और फलस्तीन में भारतीय दूतावासों ने अपने सभी नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह जारी की है। वहीं, खबर आई है कि इस्राइल में फंसे भारतीय छात्र बेहद डरे और सहमे हुए हैं। 

छात्रों ने पत्रकारों को बताया कि वह लोग भारतीय दूतावास के संपर्क में लगातार हैं। फिर भी वे बेहद घबराए और डरे हुए हैं क्योंकि स्थिति तनावपूर्ण है। इस्राइल में एक भारतीय छात्र गोकुल मनावलन ने कहा कि वह बहुत डरे हुए हैं। शुक्र है कि रहने के लिए शेल्टर और रक्षा के लिए इस्राइली सैनिक हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल तो वह सुरक्षित हैं। वह भारतीय दूतावास के संपर्क में हैं।

वहीं, एक अन्य छात्र विमल कृष्णसामी मणिवन्नन चित्रा ने कहा कि हमला बहुत डरावना था। भारतीय दूतावास उनके संपर्क में है। हमले पर एक छात्र आदित्य करुणानिधि निवेदिता ने कहा, ‘यह सब बहुत अचानक हुआ। हमें इसकी उम्मीद नहीं थी, क्योंकि इस्राइल में छुट्टियां चल रही हैं। हमें सुबह लगभग साढे़ पांच बजे सूचना मिली। हम करीब सात से आठ घंटे तक बंकरों में थे।’ 

इस्राइल के हिब्रू विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले एक छात्र ने बताया कि वो लोग छात्रावास में रह रहे हैं। साथ ही कॉलेज द्वारा आवास दिए जा रहे हैं। 

छात्रों के अलावा, इस्राइल में पिछले 18 साल से काम कर रही भारतीय नागरिक सोमा रवि ने कहा, ‘आज बहुत मुश्किल दिन था, हमने कभी ऐसी स्थिति नहीं देखी। 20 मिनट के अंदर पांच हजार रॉकेट दागे गए। हमास आतंकियों ने 22 लोगों को मार डाला, जबकि 500 घायल हो गए। यह देश के लिए बहुत कठिन स्थिति है।’

यह है मामला

हमास ने गाजा से शनिवार की सुबह अचानक थोड़े-थोड़े अंतराल पर इस्राइली शहरों पर ताबड़तोड़ करीब 5,000 रॉकेट दागे। यही नहीं, हमास के बंदूकधारी इस्राइली शहरों में भी घुस गए और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर हमले किए। कई इस्राइली सैनिकों को बंधक भी बना लिया है। इस्राइल और फिलीस्तीन के आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध में अब तक 500 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को हमास की तरफ से अचानक किए गए हमलों में इस्राइल के 300 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, इस्राइल की ओर से पलटवार में गाजा पट्टी से करीब 250 मौतों की बातें सामने आ रही हैं। इस बीच अमेरिका-भारत समेत कई देशों ने इस आतंकी हमले की निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इस्राइल पर हमलों के मद्देनजर उसे आठ अरब डॉलर की आपात मदद मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है। 



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *