इस्राइल में फंसी अमरोहा निवासी भाजपा नेता की बेटी और दामाद
– फोटो : संवाद
विस्तार
इस्राइल में आतंकी संगठन हमास के हमले के बाद अमरोहा निवासी भाजपा नेता की बेटी, दामाद और नातिन वहां फंस गए हैं। परिवार के लोग लगातार उनसे मोबाइल पर संपर्क बनाए हुए हैं। फिलहाल तीनों सुरक्षित स्थान पर मौजूद हैं। परिजनों के मुताबिक 12 अक्तूबर को उन्हें भारत आना था।
हमले के बाद इस्राइल में सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। इससे वह वहां फंसे हुए हैं। परिजनों को लगातार चिंता सता रही है। शहर की आवास विकास कॉलोनी प्रथम में सुरेंद्र सिंह ढिल्लो का परिवार रहता है। ढिल्लो भाजपा में जिला मीडिया संपर्क प्रमुख हैं।
शिक्षक विधायक डाॅ.हरि सिंह ढिल्लो के भतीजे और अमरोहा ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह ढिल्लो के भाई हैं। पेशे से कारोबारी सुरेंद्र सिंह ढिल्लो ने 17 जून 2017 को अपनी बेटी जयदीप कौर की शादी मेरठ जिले के किठौर थानाक्षेत्र के शौलदा गांव निवासी मोहित रंधावा के साथ की थी।
सुरेंद्र ढिल्लो के मुताबिक मोहित ने आईआईटी रुड़की से पीएचडी की है। साल 2020 में मोहित जुकरबर्ग यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की पढ़ाई करने के लिए इस्राइल गए थे। बाद में उन्होंने पत्नी जयदीप कौर और बेटी कीरत कौर को भी अपने पास बुला लिया था। लिहाजा तीनों इजरायल में है।
आतंकवादी संगठन हमास के हमले के बाद इस्राइल में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस महीने मोहित पत्नी जयदीप कौर व बेटी कीरत के साथ भारत आने वाले थे। इजरायल से उनकी फ्लाइट 12 अक्तूबर को थी। अचानक हमास के हमले के बाद इजरायल में सभी उड़ानों को रद्द कर दिया गया। जिससे तीनों वहीं फंस गए हैं।
सुरेंद्र सिंह ढिल्लो ने बताया कि इजरायल में जिस स्थान पर उनकी बेटी, दामाद और नातिन हैं वहां हालात सामान्य हैं। भारतीय दूतावास भी लगातार उनके संपर्क में है। ऐसे में वहां फंसे बेटी, दामाद और नातिन को लेकर सुरेंद्र सिंह ढिल्लो समेत परिवार के बाकी लोग परेशान हैं। उनसे लगातार मोबाइल फोन पर संपर्क बनाए हुए हैं।