इस्राइल की सैन्य शक्ति
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
बीते हफ्ते हमास के अचानक किए गए हमले ने इस्राइल को स्तब्ध कर दिया। इसके बाद इस्राइल ने जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें हमास के कई आतंकी ढेर हो गए। बीते एक हफ्ते से यह युद्ध जारी है। इस बीच, इस्राइली सेना ने पहली बार अपनी गलती मान ली है। इस्राइल के सेना प्रमुख ने कहा कि चूक के लिए इस्राइली रक्षा बल (आईडीएफ) जिम्मेदार है। हम आगे के लिए इससे सबक लेंगे। अभी हमारा मकसद हमास को नेस्तानबूत करना है।
इसके साथ ही दुनियाभर में यह चर्चा हो रही है कि आखिर हमास जैसे संगठन ने एक तकनीकी रूप से उन्नत और शक्तिशाली देश को कैसे चकमा दे दिया? इसके पास आखिर कौन से हथियार हैं? क्या इसने खुद की सेना बना रखी है? इस्राइल की सैन्य ताकत कितनी है? इस्राइल दुनिया के देशों की तुलना में कितना ताकतवर है? आइये जानते हैं…