जो बाइडन
– फोटो : Social Media
विस्तार
इस्राइल और हमास के बीच पिछले चार दिनों से युद्ध जारी है। इस दौरान दोनों पक्षों के करीब 2000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ने हमास पर एक बार निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इस्राइल में नरसंहार हो रहा है, जिसमें कई अमेरिकियों की जान चली गई है। राष्ट्रपति ने कहा कि हम इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ हैं।
हम इस्राइली पीएम के साथ
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस्राइल और हमास के बीच जारी युद्ध को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसकी जानकारी खुद बाइडन ने ट्वीट कर दी। ट्वीट कर राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि मैंने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ इस्राइल में जारी आतंकवादी हमले की स्थिति पर चर्चा करने और अगले कदमों का निर्देश देने के लिए बैठक की। हम इस्राइल का समर्थन करते हैं। हम इस्राइली पीएम नेतन्याहू के साथ हैं। हम निर्दोषों की सुरक्षा चाहते हैं। जो बाइडन ने कहा कि इस्राइल में 1000 से अधिक नागरिकों की हत्या की गई। मृतकों में 14 अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। यह आतंकवाद है। लेकिन यहूदियों के लिए यह नया नहीं है, यह दुख की बात है। हमले के कारण दर्दनाक यादें और सदियों से जारी यहूदी विरोधी भावनाओं को सामने ला दिया है।
निर्दोष लोगों की हत्या दुख देती है- बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा कि हम स्पष्ट हैं, हम इस्राइल के साथ खड़े हैं। हम यह सुनिश्चित करेंगे की इस्राइल के पास अपने नागरिकों की देखभाल और खुद की सुरक्षा के लिए पर्याप्त चीजें मौजूद हों। हम चाहते हैं कि वह इस हमले का जवाब दें। आतंकवाद का कोई औचित्य नहीं है। हमास फलस्तीनियों के सम्मान के लिए खड़ा है, यह सिर्फ बहाना है। हमास का उद्देश्य यहूदियों की हत्या और इस्राइल का विनाश है। आतंकवाद से रक्तपात और आतंक के अलावा कुछ नहीं मिलता। निर्दोष लोगों की हत्या से दुख होता है। हर देश की तरह, इस्राइल को भी जबाव देने का अधिकार है। इस क्रूरता का जवाब दिया जाना चाहिए।