ISRO
– फोटो : social media
विस्तार
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) 30 जुलाई को सिंगापुर के डीएस-एसएआर सैटेलाइट का प्रक्षेपण करेगा। सिंगापुर की यह डीएस एसएआर सैटेलाइट सिंथेटिक-अपर्चर रडार (एसएआर) पेलोड लेकर जाने वाली है, जिसे इस्राइल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज (आईएआई) ने विकसित किया है।
एसएआर पेलोड मौसम खराब होने पर भी काम करने में सक्षम है और स्पष्ट तस्वीरों के जरिये आवश्यक जानकारियां मुहैया करा सकता है। इसका प्रक्षेपण फर्स्ट लॉन्च पैड से 30 जुलाई की सुबह 6.30 बजे किया जाएगा। डीएस-एसएआर सैटेलाइट लॉन्च होने और इसके काम करना शुरू करने के बाद इससे मिली तस्वीरों को सिंगापुर सरकार की विभिन्न एजेंसियां अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करेंगी।
इसरो ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि अंतरिक्ष विभाग के तहत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड (एनएसआईएल) ने 360 किलोग्राम वजनी डीएस-एसएआर सैटेलाइट और छह अन्य उपग्रहों की लॉन्चिंग के लिए पीएसएलवी-सी56 को खरीदा है।