ITI Result 2023: आईटीआई में प्रथम चरण का प्रवेश परिणाम जारी, इस लिंक से करें चेक

ITI Result 2023: आईटीआई में प्रथम चरण का प्रवेश परिणाम जारी, इस लिंक से करें चेक



UP ITI Result 2023
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


आईटीआई में सत्र 2023-25 में के प्रवेश के लिए पहले चरण का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। आईटीआई करौंदी के प्रधानाचार्य अरुण कुमार यादव ने बताया कि जिले के चयनित अभ्यर्थी वेबसाइट http://www.scvtup.in या http://www.upvesd.gov.in/dte पर परिणाम देख सकते हैं। प्रथम चरण के प्रवेश की अंतिम तिथि 3 अगस्त है। इससे पहले अभ्यर्थियों को प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

यह भी पढ़ें- VIDEO: बगैर आदेश बांध से छोड़ा पानी तो आगबबूला हुईं मिर्जापुर डीएम, अधिकारियों की लगाई क्लास

अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र, पासपोर्ट साइज फोटो के साथ आवंटित संस्थान के प्रधानाध्यापक से संपर्क कर सकते हैं। लिस्ट से जांच के बाद आगे की प्रक्रिया में उन्हें शामिल होगा। कॉल लेटर में विवरण के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया के दौरान फ्रिज (स्थिर) व फ्लोट (विस्थापित) दोनों विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा। जो अभ्यर्थी ट्रेड से संतुष्ट नहीं है वह फ्लोट विकल्प के साथ और जो संतुष्ट है वो फ्रिज विकल्प के साथ आगे बढ़ सकते हैं। फ्लोट विकल्प वाले अभ्यर्थियों को दूसरे राउंड की काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका मिलेगा। प्रवेश से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी नजदीकी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हेल्पलाइन 0522-4150500, +917897992063 अन्य किसी जानकारी के लिए 0522-40476586 +919028372029 विभागीय वेबसाइट www.scvtup.in ई-मेल: help@admissionscvtup.in से भी हासिल कर सकते हैं।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *