हाथरस जिला जेल के लिए प्रस्तावित जगह
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस जिले में इगलास रोड स्थित गांव बिछिया के निकट जिला कारागार का निर्माण शीघ्र शुरू हो जाएगा। यूपी कैबिनेट की बैठक में इसके लिए 184.94 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। कार्यदायी संस्था ने लेआउट मंजूरी के लिए शासन को भेजा हुआ है।
हाथरस जिला बनने के बाद से अब तक यहां कारागार का निर्माण नहीं हो हुआ था। इस कारण यहां के बंदियों को अलीगढ़ जेल में रखा जाता है और प्रतिदिन वहां से न्यायालय में पेशी के लिए लाए जाते हैं। शासन के निर्देश पर जिला प्रशासन ने इगलास रोड स्थित गांव बिछिया के निकट भूमि का प्रस्तावित किया और जमीन का अधिग्रहण किया।
कारागार निर्माण के लिए प्रशासन की ओर से 26.401 हेक्टेयर भूमि 85 किसानों से ली गई है। यहां 1200 बंदियों की क्षमता वाली जेल का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण से अलीगढ़ जिला कारागार का भी बंदियों का बोझ कम होगा। लोक निर्माण विभाग ने इसका लेआउट तैयार किया है। जिसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया है। अब कैबिनेट की बैठक में कारागार निर्माण के लिए धनराशि की स्वीकृति दे दी है।