भारी मात्रा में हथियार बरामद
– फोटो : ANI
विस्तार
जम्मू और कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ स्थल से एक एके राइफल, एक एके मैगजीन, 15 एके राउंड, 59 मिमी पिस्तौल, एक 15 मिमी पिस्तौल, आठ पिस्तौल मैगजीन और 329 मिमी पिस्तौल राउंड और 915 मिमी पिस्तौल राउंड सहित हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किया है।
इससे पहले उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के पास सुरक्षाबलों ने एक बार फिर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ को मार गिराया है। उसके पास से हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
मामले को लेकर कश्मीर जोन पुलिस ने बताया कि सेना और कुपवाड़ा पुलिस ने संयुक्त अभियान में तंगधार सेक्टर के अमरोही इलाके में एलओसी पर एक आतंकवादी को ढेर किया है। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। मौके पर तलाशी अभियान जारी है।
उधर, जम्मू संभाग के जिला राजोरी के बरियामा इलाके में मुठभेड़ चल रही है। अब तक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। भारतीय सेना ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मुठभेड़ में भारतीय सेना के पैरा कमांडो भी शामिल हैं।