मथुरा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
तीर्थनगरी मथुरा में लल्ला के स्वागत में मथुरा-वृंदावन दुल्हन की तरह सज गया है। जन्मोत्सव के साक्षी बनने के लिए बुधवार से श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगेगी। मथुरा-वृंदावन के प्रमुख मंदिरों में 7 सितंबर की मध्यरात्रि 12 बजे का कान्हा का जन्म होगा। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर मुख्य आयोजन शुरू हो गए हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यातायात पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। मथुरा-वृंदावन को 6 सेक्टर और 33 जोन में बांटते हुए मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए हैं। सुरक्षा के लिए पुलिस के अलावा पीएसी, आरएएफ को तैनात कर दिया गया है।
खुफिया एजेंसियों ने इस बार करीब 80 लाख लोगों के आने की संभावना जताई है। इसके मद्देनजर प्रशासनिक मशीनरी अलर्ट है। वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, गोकुल स्थित सभी गेस्ट हाउस, आश्रम, होटल में कमरे बुक हो गए हैं। किसी भी श्रद्धालु को असुविधा न हो इसके लिए पर्यटन हेल्पलाइन नंबर 18601801508 जारी कर किया गया है। श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर मुख्य आयोजन शुरू हो गए हैं। उधर, मथुरा आने वाली एसी-स्लीपर बसों, ट्रेनों में आरक्षित टिकट नहीं मिल रहे हैं। रोडवेज ने भीड़ को ध्यान में रखते हुए विभिन्न मार्गों पर संचालित करीब 150 बसों के फेरे बढ़ा दिए हैं।
यह भी पढ़ेंः- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: मथुरा-वृंदावन के कई इलाकों में वाहन प्रतिबंधित, आने से पहले देख लें रूट प्लान
मंगला आरती के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए कोर्ट में सुनवाई
श्रीबांके बिहारी मंदिर में होने वाली मंगला आरती के दर्शन की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बुधवार को कोर्ट में सुनवाई है। कोर्ट से अनुमति मिलती है तो इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब एक साथ करोड़ों लोग मंगला आरती दर्शन का लाभ ले सकेंगे। डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने श्रीबांके बिहारी मंदिर और जन्मभूमि पर सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन, ट्रैफिक व्यवस्था आदि की समीक्षा की है। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं। किसी भी श्रद्धालु को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।