मृतक के रोते-बिलखते परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के जौनपुर जिले के कांटी गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गई। लाठी-डंडों से हुए हमले में एक पक्ष से फूलचंद(32) पुत्र हरिश्चंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सीएचसी से देर रात जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। शनिवार देर शाम घटी घटना के बाद से गांव में तनाव है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।