गोलीबारी की सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जौनपुर के बदलापुर थाना क्षेत्र के असुआपार गांव के पास गुरुवार देर शाम बदमाशों ने दो चचेरे भाइयों पर गोलियां तड़तड़ाई। गोली लगने से दोनों भाई घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय एक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है। उसे बदलापुर सीएचसी से जिला अस्पताल के रेफर कर दिया गया। घटना आबादी की जमीन के विवाद को लेकर बताई गई है। घटनास्थल पर रात तक बदलापुर समेत कई थानों की पुलिस डटी रही।
महराजगंज थाना क्षेत्र के गोंदालपुर गांव निवासी शिव कुमार (35) और उसका चचेरा भाई जितेंद्र (24) गुरुवार बदलापुर थाना क्षेत्र के पुरालाल गांव में प्रधान के यहां इंटरलॉकिंग बिछाने गए थे। देर शाम एक ही बाइक से दोनों घर के लिए निकले। रात करीब आठ बजे असुआपार गांव के पास चार पहिया गाड़ी से पहुंचे बदमाशों ने बाइक सवार भाइयों पर ताबड़तोड़ फायर झोंक दिया।
ये भी पढ़ें: कौन बनेगा तीसरी बार विधायक दारा सिंह या सुधाकर? उपचुनाव की मतगणना शुरू
जमीन के विवाद में वारदात की आशंका
गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा। इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते चार पहिया वाहन सवार बदमाश फरार हो गए। स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे सड़क पर बाइक समेत गिरे गोली लगने से लहूलुहान भाइयों पवर नजर पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आननफानन घायलों को सीएचसी बदलापुर भिजवाया। वहां डॉक्टरों ने शिवकुमार को मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें: बलिया के CRPF जवान की असम-अरुणाचल सीमा पर चाकू मारकर हत्या, तीन दिन पहले गांव से गए थे