Jaunpur Crime: आंख में मिर्च पाउडर डालकर गिराया, फिर में सिर में मारकर जेसीबी संचालक की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केराकत कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेपतपुर में पुराने ट्यूबवेल के पास उसरपुर दिल्ला का पूरा निवासी एक जेसीबी संचालक की हत्या कर दी गई। हत्या करने के दौरान आरोपियों ने जेसीबी संचालक के आंख में पहले मिर्च का पाउडर डालकर गिरया अफर सिर में मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Y20 Summit: काशी में वाई20 समिट के लिए पहुंचे डेलीगेट्स, जी20 देशों के 600 से अधिक युवा लेंगे हिस्सा
उसरपुर दिल्ला का पुरा निवासी 32 वर्षीय संतोष यादव जेसीबी चलवाते थे। बुधवार की रात में देवकली निवासी अपने मित्र के यहां से भोजन करके बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बजड़ी के खेत के पास कुछ लोगों ने उनकी आंख में मिर्च का पाउडर डाल दिया। उसके बाद सिर पर वार करके हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह गांव के लोग खेत में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस की फॉरेंसिक टीम व डाग स्क्वायड की टीम ने छानबीन की तो वहां पर एक पर्स, टूटी चप्पल, मिर्च पाउडर का पैकेट एवं मोबाइल मिला। खोजी कुत्ता शौर्य ने घटनास्थल को सूंघने के बाद सीधे एक घर पहुंचा। उसी आधार पर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बतायी जा रही है।