खत्म हुआ पूरा परिवार: चारपाई पर दो बच्चियों का शव, जमीन पर मां का..फंदे पर लटका था नागेश, देख सन्न ह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव में बुधवार की सुबह एक टेंट व्यवसायी ने अपने तीन बच्चों व पत्नी को मारकर खुद फंदा लगाकर जान दे दिया। इस घटना में पांचों की मौत से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की है।
यह भी पढ़ें- Sonebhadra: वीआईपी ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार पुलिस कर्मी को बेकाबू ट्रक ने रौंदा, दो हिस्सों में बंटा शरीर
जयरामपुर गांव निवासी नागेश कठियांव मार्ग पर टेंट का व्यवसाय करता था। बुधवार की सुबह देर तक जब नागेश के परिवार का कोई नहीं जगा तो लोगों ने उसके भाई को फोन करके बताया। घर से पहुंचे भाई ने जब दरवाजा खोलकर अंदर देखा तो वहां दृदश्य देखकर अवाक रह गए। घर के एक कमरे में चारपाई पर दो बेटियों निकिता और आयुषी, पुत्र आदर्श का शव पड़ा था। थोड़ी दूरी पर पत्नी राधिका का भी शव पड़ा था। नागेश फंदे से लटक रहा था। परिवार के सदस्यों ने इस तरह का कदम क्यों उठाया गया यह अभी पता नहीं चल सका है।