Jaunpur Fire News: शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख, दो घंटे में काबू पाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जौनपुर में मड़ियाहूं नगर के गोला बाजार स्थित प्रकाश कांप्लेक्स में मंगलवार की भोर करीब तीन बजे मोबाइल की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें- Varanasi Weather Update: आधी रात बदला वाराणसी का मौसम, झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट, IMD का अलर्ट!
मड़ियाहूं नगर के मोहल्ला गोला बाजार हाशमी गली में स्थित प्रकाश मौर्या का अभी हाल में ही नया नया प्रकाश कंपलेक्स दो तल में बना है। जिसमें अन्य किराएदारों की भी दुकाने हैं। दूसरे तल पर प्रकाश मौर्या की स्वयं मोबाइल की दुकान है। रोज की तरह सोमवार की रात दुकान बंद कर उसी मोहल्ले में स्थित घर चले गए। भोर में लगभग तीन बजे मोहल्ले वालों ने धुआं निकलता देख शोर मचाने लगे। आग लगने की सूचना पर लोगों ने प्रकाश बताया। वह भी मौके पर पहुंच कर सूचना मड़ियाहूं पुलिस व फायर सर्विस को दिए। मौके पर फायर सर्विस की 2 गाड़ियां पहुंचकर लगभग दो घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाए। दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस संबंध में दुकान मालिक प्रकाश मौर्या से नुकसान के बारे में पूछा गया तो वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थे, लेकिन बाजार के लोगों न बताया कि दुकान बड़ी थी इस लिए 20 लाख से अधिक का सामान रहा होगा।