Jawan Advance Booking: एडवांस टिकट बिक्री में ‘जवान’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर सबकी नजर

Jawan Advance Booking: एडवांस टिकट बिक्री में ‘जवान’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर सबकी नजर


अगस्त महीने में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों ‘गदर 2’, ‘ओएमजी2’ और ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई ने हिंदी सिनेमा और साउथ सिनेमा के बीच बीते दो साल से चले आ रहे मुकाबले को निर्णायक मोड़ दे दिया है। तीनों फिल्मों ने मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 700 करोड़ रुपये की कमाई इस दौरान की और हिंदी सिनेमा के इतिहास में इसी के साथ ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाला महीना भी बन गया है। अब इस महीने बारी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की है। इस फिल्म ने अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ एडवांस बुकिंग में करीब 22 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और इस फिल्म की टिकट बिक्री में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली एनसीआर सबसे आगे है।



‘बाहुबली 2’ से ज्यादा बिकी टिकटें

शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की जबसे एडवांस बुकिंग खुली है, इसके टिकट हाथों हाथ बिक रहे हैं। मंगलवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने अपने हिंदी, तमिल और तेलुगू संस्करणों को मिलाकर करीब साढ़े सात लाख टिकटें बेच ली हैं और किसी फिल्म की एडवांस बुकिंग मे टिकट बिक्री का ये एक नया रिकॉर्ड है। हिंदी में रिलीज फिल्मों में इससे पहले एडवांस बुकिंग में सबसे ज्यादा 6.50 लाख टिकटें फिल्म ‘बाहुबली 2’ के हिंदी संस्करण की बिकी थीं। फिल्म ‘जवान’ के सिर्फ हिंदी संस्करण की एडवांस बुकिंग में करीब पौने सात लाख टिकटें बिक चुकी हैं।


किसी शहर में प्रेस शो नहीं होगा

7 सितंबर को रिलीज होने जा रही एटली निर्देशित फिल्म ‘जवान’ का अब तक कोई प्रिव्यू शो नहीं हुआ है और जानकारी के मुताबिक फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रेस शो भी मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद या चेन्नई में नहीं होने जा रहा। शाहरुख खान की टीम ने इस फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख के अपने प्रशंसकों से मुलाकात के भी कई कार्यक्रम बनाए थे, लेकिन अब ये कार्यक्रम भी सिरे चढ़ते नहीं दिख रहे। फिल्म के दो कार्यक्रमों में शाहरुख ने अब तक शिरकत की है। इनमें से एक चेन्नई में फिल्म के म्यूजिक रिलीज का कार्यक्रम रहा और दूसरा दुबई में फिल्म की ट्रेलर रिलीज के दिन हुआ। मुंबई में फिल्म को लेकर अब तक को कार्यक्रम नहीं हुआ है।

Bambai Meri Jaan Trailer: ओटीटी पर ‘शक्ति’ का एक और संस्करण, अंडरवर्ल्ड और पुलिस में अटकी ‘बंबई मेरी जान’


एडवांस बुकिंग में 21.14 करोड़

मंगलवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ के हिंदी संस्करण की टिकटों की कुल संख्या 6,75,735 है। तमिल संस्करण में फिल्म के 28,945 टिकट बिक चुके हैं और फिल्म के तेलुगु संस्करण की एडवांस बुकिंग में अब तक कुल 24,010 टिकटें बिक चुकी हैं। फिल्म ‘जवान’ आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज हो रही है और रिलीज के पहले दिन के आईमैक्स के तकरीबन सारे टिकट बिक चुके हैं। इन टिकटों की मंगलवार सुबह तक की संख्या 13,268 है। फिल्म ने इस तरह से एडवांस बुकिंग में अब तक 21.14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

Ameesha Patel: ‘जब अच्छे दिन आए तो हमारा ब्रेकअप हो गया’, विक्रम भट्ट ने अमीषा संग अपने रिश्ते पर की खुलकर बात


बनेगा ओपनिंग का नया रिकॉर्ड

सिर्फ हिंदी में रिलीज फिल्मों के आंकड़ों के हिसाब से देश में अब तक रिलीज फिल्मों में पहले दिन की सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड शाहरुख खान की ही फिल्म ‘पठान’ के नाम है जिसने इसी साल 25 जनवरी को रिलीज के दिन 55 करोड़ रुपये कमा लिए थे। फिल्म ‘केजीएफ 2’ के हिंदी संस्करण ने बीते साल 53.95 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। इससे पहले ये रिकॉर्ड 2019 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ के नाम था जिसने 2 अक्टूबर के दिन रिलीज होकर 51.60 करोड़ रुपये की ओपनिंग ली थी। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ‘जवान’ रिलीज के पहले दिन ही शाहरुख की पिछली फिल्म ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

Welcome 3: ‘वेलकम टू द जंगल’ में फिर लगा नए किरदारों का तड़का, फिल्म में शामिल हुए तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े




Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *