Sanjeev Murder Case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी उर्फ जीवा हत्याकांड में बुधवार को कोर्ट ने शूटर विजय की तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की है। बृहस्पतिवार सुबह दस बजे से शनिवार शाम पांच बजे तक विजय कस्टडी रिमांड पर रहेगा।
इस दौरान पुलिस प्रयास करेगी कि अनसुलझे सवालों के जवाब उससे उगलवा सके। खासकर ये पता हो सके कि किसके इशारे पर उसने वारदात को अंजाम दिया। मुख्य साजिशकर्ता आखिर कौन है? पुलिस अधिकारियों के अलावा विवेचना कर रही टीमें जीवा से पूछताछ करेंगी।
सात जून एससीएसटी कोर्ट के भीतर पेशी पर आए संजीव को गोलियों से भून दिया गया था। मौके से शूटर विजय यादव उर्फ आनंद को पकड़ा गया था। पुलिस ने पूछताछ करने के बाद उसको कोर्ट में पेश किया था। जहां से वह जेल भेजा गया था। इस बीच विवेचक ने विजय को कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी थी।
पुलिस ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने अर्जी पर सुनवाई के लिए बुधवार का दिन तय किया था। सुनवाई करने बाद कोर्ट ने विजय की तीन दिन की कस्टडी रिमांड मंजूर की। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दौरान उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं जब बुधवार को विजय को कोर्ट में पेश किया गया तो भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।