सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक कारोबारी का शव उसके घर के बाहर खून से लथपथ हाल में पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि वे मंगलवार रात अपने दोस्त के साथ बुलेट पर सवार होकर निकले थे। उनके शरीर में चोट के निशान मिले हैं। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई। मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। हालांकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा सुरक्षित रखवाया है।
जानकारी के अनुसार, चिरगांव थाना क्षेत्र के गल्ला मंडी रोड निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा (55) पुत्र गणेश अपने बेटे मानवेंद्र के साथ मिलकर प्रॉपटी डीलिंग का काम करते थे। मंगलवार रात करीब आठ बजे धर्मेंद्र अपने एक दोस्त के साथ बुलेट पर सवार होकर बाहर निकले थे। रात भर वह लौटकर घर नहीं आए। बुधवार सुबह घर की महिलाएं बाहर झाड़ू लगा रही थी। उसी समय दरवाजे से करीब बीस मीटर दूरी पर धर्मेंद्र की खून से लथपथ लाश पड़ी हुई थी। यह देखकर महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं। आसपास के लोग भी जमा हो गए। सूचना मिलने पर चिरगांव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
धर्मेंद्र के सिर, मुंह और पेट पर चोट के निशान थे। पूरा चेहरा खून से सना हुआ था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। एसपी आरए गोपीनाथ सोनी के मुताबिकस, पूछताछ में पता चला है कि धर्मेंद्र शराब पीने के आदी थे। रात में वह शराब पीने के बाद बाहर निकले। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उनके मौत की वजह साफ होगी। मामले की छानबीन कराई जा रही है। जिसके साथ वह बाहर निकले थे, उससे भी पूछताछ की जाएगी। उधर, पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया है।
धर्मेंद्र के भतीजे महेश समेत अन्य परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि जिन परिस्थितियों में शव बरामद हुआ, उसमें हत्या की आशंका है। परिवार में धर्मेंद्र की पत्नी हीरा देवी समेत एक बेटा एवं एक बेटी हैं। दोनों की वह शादी कर चुके। उनकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।