हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी में रविवार दोपहर करीब ढाई बजे गुरसराय में बंका पहाड़ी के पास तेज रफ्तार बस ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई। चारों एक ही परिवार के सदस्य थे। कार चालक की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने सभी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।