बरुआसागर थाना झांसी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरुआसागर थाने के सामने दो फरियादी महिलाएं आपस में भिड़ गईं। इस दौरान उनके बीच जमकर मारपीट हुई। आसपास के लोगों ने दोनों को अलग कराने की कोशिश की लेकिन, दोनों शांत नहीं हुईं। हंगामा होता देख थाने से पुलिस पहुंची तब जाकर दोनों महिलाएं अलग हुईं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंदिवर नगर निवासी शबनम और गुल्लो के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। शबनम शिकायत लिखाने के लिए बरुआसागर थाने जा रही थी। शबनम प्रार्थना पत्र लिखवाने के लिए थाने के बाहर एक दुकान पर खड़ी थी, तभी वहां गुल्लो अपने पुत्र इरशाद के साथ आ गईं। थाने के बाहर ही दोनों पक्षों के बीच पंचायत चलने लगी। इसी बीच इरशाद ने गाली दे दी। इसी बात पर मामला बिगड़ गया और दोनों पक्ष की महिला आपस में भिड़ गईं। उनके बीच मारपीट शुरू हो गई।
दोनों एक-दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट करने लगीं। महिलाओं के बीच मारपीट होती देख वहां लोग इकठ्ठे हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को अलग कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों शांत नहीं हुईं। हंगामा होता देख थाने से पुलिस पहुंची, तब जाकर दोनों महिलाएं अलग हुईं। थाना प्रभारी अजमेर सिंह भदौरिया के मुताबिक, शबनम की तहरीर पर गुल्लो उसके बेटे इरशाद समेत अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।