JioBook
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यदि आप भी किसी सस्ते लैपटॉप की तलाश में हैं तो आपके लिए रिलायंस जियो ने JioBook लॉन्च कर दिया है। JioBook को पहली बार पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च किया गया था। JioBook को खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। JioBook में JioOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।