Job Tips
– फोटो : Istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) को 906 अभ्यर्थियों का डाटा भेज दिया है और इसी के साथ कृषि प्राविधिक सहायक के 3466 पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हो गया है। यूपीएसएसएससी के अध्यक्ष पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं कि नई भर्ती का विज्ञापन तैयार है और अभ्यर्थियों का डाटा मिलते ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती-2013 में त्रिस्तरीय आरक्षण का विवाद कोर्ट में गया था। हाईकोर्ट ने भर्ती निरस्त कर दी थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाते हुए भर्ती को हरी झंडी दे दी थी। साथ ही भर्ती में शामिल 906 अभ्यर्थियों को बाहर कर दिया था। ये अभ्यर्थी 2013 की भर्ती के बाद ओवरएज हो गए थे, सो उन्होंने आयु सीमा में छूट देने या अगली भर्ती में शामिल होने की मांग की थी।
सुप्रीम कोर्ट ने सितंबर 2019 में आदेश दिया था कि ओवरएज हो चुके इन 906 अभ्यर्थियों को कृषि प्राविधिक सहायक की अगली भर्ती में शामिल किया जाए। पहले यह भर्ती यूपीपीएससी कराता था, लेकिन अब यूपीएसएसएससी के पास इस भर्ती की जिम्मेदारी है।
इन अभ्यर्थियों के आवेदन के लिए एनआईसी के माध्यम से अलग सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है और इनके आवेदन भी अलग से लिए जाएंगे। यूपीपीएससी के मीडिया प्रभारी विनोद कुमार गौड़ ने बताया कि 906 अभ्यर्थियों का डाटा भेज दिया गया है।