रोजगार मेला
– फोटो : साेशल मीडिया
विस्तार
अलीगढ़ के विवेकानंद कॉलेज में 11 अक्तूबर को रोजगार मेला लगेगा। रोजगार मेला में 40 कंपनियां आएंगी और लगभग 3500 पदों पर चयन कर नियक्ति पत्र देंगी।
सहायक निदेशक सेवायोजन ने बताया कि 11 अक्तूबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन मथुरा बाईपास पर नादा पुल स्थित विवेकानंद कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट पर होगा। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई, कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में इस मेले का आयोजन होगा। मेले में 40 कंपनियों द्वारा लगभग 3,500 रिक्त पदों पर चयन कर बेरोजगारों को स्थल पर ही नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
ये आ रहीं कंपनियां
रोजगार मेला में अशोका लीलैण्ड रूद्रपुर, अमास स्किल वेन्चर्स प्रा0 लि0 गुड़गांव, विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, हंस सोलर रिनेवल एनर्जी इण्डिया प्रा0लि0 बुलन्दशहर, मानसी गंगा बिल्डर्स एण्ड इंजी0 प्रा0लि0 अलीगढ़, जीलौग लौजिस्टिक सौल्यूंसस प्रा0लि0 दिल्ली, आयशन आटोमैटिव प्रा0लि0 हरियाणा, यजाकी इण्डिया प्रा0लि0 भिवाडी, आटोलिव प्रा0लि0 झज्जर हरियाणा, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ आ रही हैं।
इन पदों पर करेंगी चयन
ये कंपनियां मार्केटिंग, अप्रैन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर, सिक्योरिटी गार्ड के पदों पर हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
ऐसे करें आवेदन
जो रोजगार मेला में भाग लेना चाहते हैं, वह सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in या www.ncs.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं। रोजगार मेला में अभ्यर्थी अपने साथ पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 02 फोटो एवं रिज्यूमे लेकर जाएं।