विस्तार
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय आईटीआई और कौशल विकास मिशन के द्वारा 20 जुलाई को प्रात: 10 बजे से क्षेत्रीय राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। रोजगार मेला में 13 कंपनियां लगभग 785 रिक्त पदों पर चयन कर वहीं पर ऑफर लेटर देंगी।
ये कंपनियां करेंगी चयन
रोजगार मेला में विजन इण्डिया सर्विस नोयडा, इफोस प्रालि नोयडा, व्हाईट जाब्स इण्टरनेशनल प्रालि पूना, एचडीबी बैंक फाईनेन्सियल सर्विस अलीगढ, रमाया हैल्थकेयर प्रालि अलीगढ़, टाटा स्ट्राईव स्किल डवलपमेंट सेंटर अलीगढ़ एवं अन्य के द्वारा मार्केटिंग, अप्रेन्टिशिप, अकाउण्टेन्ट, प्रोडक्शन एसोसिएट, कम्प्यूटर आपरेटर, सेल्स, वेलनेस एडवाईजर, सुपरवाईजर, स्टोर इंचार्ज, पैकिंग इन्चार्ज, टैक्नीशियन, टेलीकालर, सिक्योरिटी गार्ड पदों पर आठवीं पास, हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटेक,बीबीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
ऐसे करें आवेदन
रोजगार मेला में भाग लेने के लिए सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर आवेदन एवं www.ncs.gov.in पर लॉगिन कर सकते हैं। रोजगार मेला वाले दिन अभ्यर्थी अपने पंजीयन कार्ड (एक्स-10), समस्त शैक्षिक प्रमाण पत्रों की फोटो एवं मूल प्रति, फोटो आईडी, 02 फोटो एवं रिज्यूम लेकर पहुंचें।