सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : पीटीआई
विस्तार
विभिन्न विभागों में कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक व सहायक स्तर तीन के 3851 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 12 सितंबर से तीन अक्तूबर तक किए जा सकेंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शुक्रवार को भर्ती का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया।
इसके अनुसार आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी तीन अक्तूबर है। शुल्क समायोजन व आवेदन में संशोधन दस अक्तूबर तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थियों की शार्ट लिस्टिंग प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2022 के स्कोर के आधार पर होगी। केवल वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो पीईटी में शामिल हुए हैं।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने बताया की अभ्यर्थी अपने पीईटी 2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर से सीधे आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी को 25 रुपये शुल्क देना होगा। मुख्य परीक्षा के लिए अलग से शुल्क देना होगा। इसके बाद ही उनका प्रवेश पत्र डाउनलोड होगा।
उन्होंने सुझाव दिया कि अभ्यर्थी निर्देशों को पूरी तरह पढ़ने के बाद आवेदन करें और पूरी तरह से भरे आवेदन का प्रिंट आउट ले लें। इसे डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन व निर्धारित समय पर उपलब्ध कराना होगा।