जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ग्रेगोइरे ट्रूडो
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
कनाडा के पीएम शादी के 18 साल बाद अपनी पत्नी से अलग हो रहे हैं। दंपती ने इंस्टाग्राम पर अपने तालाक की पुष्टि की। हालांकि, पीएमओ का कहना है कि बच्चों की देखभाल के लिए दंपती कई मौकों पर एक साथ देखे जा सकते हैं। दंपती अपने तीनों बच्चों को एक बेहतर माहौल देना चाहते हैं।
पढ़िए इंस्टाग्राम पर क्या बोले पीएम ट्रूडो
कनाडाई मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी सोफी ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर तालाक के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि काफी बातचीत के बाद हमने अलग होने का फैसला किया है। अपने पोस्ट में पीएम ट्रूडो ने कहा कि हमेशा की तरह हम एक परिवार ही रहेंगे। प्रेम और आदर की भावना से हमने एक दूसरे के लिए जितना भी किया है, जो कुछ भी किया है, वह आगे भी जारी रखेंगे। पीएम के इसी पोस्ट को उनकी पत्नी सोफी ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया।
पीएम ट्रूडो ने कनाडाई जनता से अपील की है कि वह इस समय उनके बच्चों की बेहतरी के लिए मामले में गोपनियता का सम्मान करें। बता दें, दंपती के तीन बच्चे हैं- जैवियर (15), एला-ग्रेस (14), हैदरियन (9)। वहीं, एक सोशल मीडिय पर पोस्ट पर सोफी ने स्वीकार किया कि दीर्घकालिक रिश्ते कई मायनों में चुनौतीपूर्ण होते हैं।
A post shared by Justin Trudeau (@justinpjtrudeau)
बच्चों पर ध्यान केंद्रित करना अहम
इंस्टाग्राम पोस्ट के अलावा, पीएमओ ने भी संबंध में एक बयान जारी किया है। पीएमओ ने भी पुष्टि की कि दंपती ने तालाक के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। पीएमओ के प्रवक्ता एलिसन मर्फी ने कहा कि दंपती ने अलग होने के फैसले के दौरान सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है। पीएमओ ने कहा कि पीएम और सोफी का ध्यान फिलहाल अपने बच्चों पर ही है। वे अपने तीनों बच्चों के लिए अपने बच्चों को सुरक्षित, प्रेमपूर्ण तरीके से पालने के लिए प्रयास कर रहे हैं। अलग होने के बाद भी वे अपने बच्चों के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। पीएमओ ने कहा कि उम्मीद है कि कनाडावासियों को अकसर दंपती साथ दिखेंगे। वे अगले सप्ताह की शुरुआत में वैकेशन पर जा सकते हैं।
2005 में हुई थी शादी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम जस्टिन और सोफी ने 28 मई 2005 में शादी की थी। 2023 की शुरूआत में किंग चार्ल्स III के राज्यभिषेक में शामिल होने के लिए दंपती लंदन गए थे। इसके अलावा मार्च में दंपती ने मार्च में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन की आधिकारिक ओटावा यात्रा की मेजबानी की थी।