धर्म परिवर्तन प्रकरण
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शुक्लागंज में गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी लगभग 20 वर्षीय युवती से दिल्ली के मुस्लिम युवक ने खुद को हिंदू बताकर इस्टाग्राम पर दोस्ती की। नजदीकियां बढ़ने पर युवती की अश्लील फोटो खींच ली। अब सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दबाव बना रहा है। धमकी दे रहा है कि धर्म परिवर्तन कर निकाह न करने पर टुकड़े-टुकड़े कर तेजाब से जला देगा।
इससे आहत युवती ने आत्महत्या करने तक की बात अपनी मां से कह डाली है। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी बेटी बीए (द्वितीय वर्ष) की छात्रा है। दो साल पहले इस्टाग्राम के माध्यम से बेटी का संपर्क दिल्ली में रहने वाले एक युवक से हुआ।