पार्षद पति और साथियों का सरेंडर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कानपुर में दवा कारोबारी व भाजपा पार्षद पति के बीच हुए मारपीट मामले में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना गुट और सांसद सत्यदेव पचौरी के आमने-सामने आने से भाजपा में राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। भाजपा पार्षद पति और उसके चार समर्थकों की ओर से इस मामले में आत्मसमर्पण भले ही कर दिया हो, लेकिन शीतयुद्ध अब शुरू होने की बात कही जा रही है।
दरअसल इस आत्मसमर्पण से महाना गुट को भारी झटका लगा है। पता चला है कि महाना गुट के लोग कुछ ऐसे मामलों को सामने लाने की तैयार कर रहे हैं, जो पार्टी के नियमों के विरुद्ध हैं। लेकिन, ऐसे नियम विरुद्ध कामों में दूसरे गुट के कुछ नेता शामिल रहे हैं। जानकारी मिली है कि पिछले नगर निकाय और विधानसभा चुनाव में किस नेता ने पार्टी प्रत्याशियों खिलाफ किस तरह की भूमिका निभाई है।