सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
यूपी के कानपुर समेत आसपास के शहरों में चार दिन और इसी तरह बादल छाए रहेंगे और मानसूनी बारिश रुक-रुककर कभी हल्की और कभी मध्यम गति से होगी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहा चक्रवात कानपुर परिक्षेत्र के मौसम पर असर डालेगा।
किसी क्षेत्र में इकट्ठी बहुत तेज बारिश हो सकती है और किसी क्षेत्र में सिर्फ बूंदाबांदी होकर रह जाएगी। मौसम विभाग के प्रभारी डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मौसमी गतिविधियों के मिजाज पर जलवायु परिवर्तन का असर है। इसी से एक साथ एक जैसी बारिश बड़े क्षेत्र में नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि कानपुर परिक्षेत्र में गुरुवार को 27 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।