रोडवेज बस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में सावन मेला अैर कांवड़ यात्रा को लेकर गोला कस्बे में शनिवार की रात 11 बजे से रूट डायवर्जन लागू हो गया है। यात्रियों के आवागमन को कस्बे से दूर मोहम्मदी बाईपास चौराहे पर सरायन पुलिया के पास राइस मिल में अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है।
शनिवार की दोपहर तक अस्थायी बस अड्डा संचालन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। राइस मिल परिसर में साफ-सफाई भी कराई गई। अन्य इंतजाम दुरुस्त किए गए। छोटी काशी आने और यहां से अन्य स्थानों को जाने वाली सवारियों को बाईपास चौराहे से ही बसें मिलेंगी। यह व्यवस्था शनिवार रात से सोमवार की रात 11 बजे तक लागू रहेगी। कस्बे में छोटे सवारी वाहन भी प्रतिबंधित रहेंगे। तीन दिनों पर ई-रिक्शा का संचालन नहीं होगा।
ये भी पढ़ें- ‘तेरे लिए जान भी दे दूंगा’: प्रेमी ने किया नदी में कूदने का ड्रामा, प्रेमिका ने दे दिया धक्का
यातायात पुलिस ने गोला कस्बे व आसपास की सड़कों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर भी रोक लगाई है। लखीमपुर से शाहजहांपुर, पलिया व अन्य स्थानों से आने वाले वाहनों का रूट भी बदला गया है। सावन में भोलेनाथ की आराधना करने को हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोला पहुंचते हैं।