कांवड़ यात्रा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सभी शिक्षण संस्थानों में 8 से 16 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में कांवड़ यात्रा के कारण जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आदेश के अनुसार दिनांक 30-06-2023 के द्वारा जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सी0बी0एस0ई0 एवं आईसीएसई बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कालेज/डायट/तकनीकी संस्थाओं मे दिनांक 08 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक का अवकाश घोषित किया गया है।
जिलालिधकारी के आदेशानुसार जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्चप्राथमिक/माध्यमिक विद्यालय/सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय/डिग्री कालेज/डायट/तकनीकी संस्थाओं के प्राचार्य/प्रधानाचार्य को निर्देशित किया जाता है कि दिनांक 08 जुलाई 2023 से 16 जुलाई 2023 तक उपरोक्त समस्त प्रकार के सरकारी/गैर सरकारी विद्यालयों मे अवकाश रहेगा। यदि अवकाश मे कोई विद्यालय खुला हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।