अवैध बालू खनन में लगे ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को रौंदा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कर्नाटक के कलबुर्गी में अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर ने पुलिसकर्मी को रौंद दिया। इस हादसे में पुलिसकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है। खबर के अनुसार, घटना कलबुर्गी के जेवारगी तालुक के नारायणपुर इलाके की है।
पुलिसकर्मी ने ट्रैक्टर रोकने की कोशिश की तो रौंदा
नारायणपुर में नेलोगी पुलिस स्टेशन का एक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात था। इसी दौरान अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पुलिसकर्मी को आता दिखाई दिया। पुलिसकर्मी ने उस ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की तो ट्रैक्टर चालक ने पुलिसकर्मी को ही रौंद दिया और मौके से फरार हो गया। घटना में पुलिसकर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#WATCH | It is very shocking. We need to take serious action against those behind it. Justice will be served: Karnataka Minister Dr MC Sudhakar on constable killed allegedly by sand mafia in Kalaburagi pic.twitter.com/pqLI5yDO0V
— ANI (@ANI) June 16, 2023
मंत्री बोले- सख्त कार्रवाई होगी
वहीं कर्नाटक सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने कहा कि ‘मैंने पहले भी पुलिस विभाग को अवैध बालू खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ कर्नाटक सरकार के मंत्री डॉ. एमसी सुधाकर ने रेत माफिया द्वारा पुलिसकर्मी की ट्रैक्टर से रौंदकर हत्या करने पर चिंता जाहिर की और कहा कि ‘यह बेहद चौंकाने वाला है। हमें दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। इस मामले में न्याय होगा।’