तनाव के बाद शिवमोगा में भारी पुलिस बल तैनात
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
कर्नाटक के शिवमोगा जिले में सांप्रदायिक तनाव के बाद प्रशासन ने रागी गुड्डा इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही रागी गुड्डा में लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है। बता दें कि बीती रात एक धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद कर्नाटक के शिवमोगा में हिंसा भड़क गई थी। शिवमोगा के एसपी जीके मिथुन कुमार ने बताया कि ‘कुछ शरारती तत्वों ने ईद उल मिलाद के जुलूस पर पथराव कर दिया था। इसके बाद हिंसा भड़क गई और गुस्साए लोगों ने वाहनों और घरों में तोड़फोड़ की। वीडियो के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।’
VIDEO | Tensions in Karnataka’s Shivamogga after incident of stone pelting; police forces deployed in several localities. More details are awaited. pic.twitter.com/KKBokZUL0A
— Press Trust of India (@PTI_News) October 1, 2023
क्या अफवाह से फैला सांप्रदायिक तनाव?
एसपी ने बताया कि ‘कुछ इलाकों में एहतियातन धारा 144 लागू कर दी गई है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं हालांकि शांति नगर और रागी गुड्डा इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह पूरा विवाद एक अफवाह के चलते हुआ। दरअसल अफवाह फैल गई कि ईद उल मिलाद के जुलूस पर पथराव हुआ है, जिसके बाद लोगों की भीड़ ने कई घरों और वाहनों पर पथराव कर दिया। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति बरतने की अपील की है और सोशल मीडिया की अफवाहों पर भी ध्यान ना देने को कहा है।
सीएम सिद्धारमैया बोले- इसे बर्दाश्त नहीं करेगी हमारी सरकार
शिवमोगा में सांप्रदायिक तनाव पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि ईद उल मिलाद के जुलूस पर कुछ शरारती तत्वों ने पथराव किया। साथ ही पुलिस पर भी पथराव किया गया। अभी तक 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हमारी सरकार ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
क्या है पूरा विवाद
पथराव में छह लोगों घायल हुए हैं, जिनमें दो पुलिसकर्मी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अक्तूबर को इलाके में कुछ लोगों ने टीपू सुल्तान के एक कटआउट पर आपत्ति जताई थी, जिसे लेकर पहले से ही दोनों पक्षों में तनाव था। तनाव के बाद पुलिस ने कटआउट को ढक दिया था। जिस पर कुछ मुस्लिम पक्ष के लोगों ने कटआउट को ढकने का विरोध किया। पुलिस के समझाने के बाद दोनों पक्ष शांत हो गए। इसके बाद शाम में पहले से प्रस्तावित योजना के तहत मुस्लिम पक्ष ने ईद उल मिलाद का जुलूस निकाला। जैसे ही जुलूस रागी गुड्डा इलाके में पहुंचा तो कुछ शरारती तत्वों ने घरों पर पथराव कर दिया। इस पर दूसरे पक्ष ने भी पथराव किया जिससे स्थिति बिगड़ गई। पथराव में छह घरों और दो वाहनों में तोड़फोड़ की गई। कर्नाटक पुलिस, रैपिड एक्शन फोर्स को तनावग्रस्त इलाकों में तैनात कर दिया गया है।