बेंगलुरु पुलिस आयुक्त, बी दयानंद।
– फोटो : वीडियो स्क्रीनग्रैब@ANI
विस्तार
कर्नाटक के बेंगलुरु से केंद्रीय अपराध शाखा (CCB) ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान सैयद सुहेल, उमर, जनिद, मुदासिर और जाहिद के रूप में की गई है। आशंका है कि टीम ने बेंगलुरु में धमाका करने की योजना बनाई थी। यह जानकारी केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने बुधवार को दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पांचों संदिग्ध पिछले दिनों हत्या के एक मामले में गिरफ्तार किए गए 21 लोगों में से हैं। उन्होंने बताया कि संदिग्धों का सरगना सेलफोन के जरिये इनके संपर्क में था। वह पहले जेल में बंद था और फिलहाल फरार है। सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों को एक बड़ी साजिश की योजना बनाते समय सुल्तानपाल्या इलाके के कनकनगर में स्थित एक पूजा स्थल के पास से गिरफ्तार किया गया। केंद्रीय अपराध शाखा ने एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पांचों संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
सीसीबी ने बताया कि ये पांचों 2017 के एक हत्या मामले में आरोपी थे और परप्पाना अग्रहारा सेंट्रल जेल में थे जहां वे आतंकवादियों के संपर्क में आए। सीसीबी ने विस्फोटक सामग्री भी जब्त की है। सीसीबी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए पांच संदिग्ध आतंकवादियों के पास से चार वॉकी-टॉकी, सात देसी पिस्तौल, 42 जिंदा गोलियां, दो खंजर, दो सैटेलाइट फोन, चार ग्रेनेड और विस्फोटकों में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की एक बड़ी खेप बरामद की गई है।
4 walkie-talkies, 7 country-made pistols, 42 live bullets, 2 daggers, 2 satellite phones and 4 grenades recovered from the 5 suspected terrorists arrested by Central Crime Branch (CCB), Karnataka. https://t.co/qqDJb06lOw pic.twitter.com/HTOMHXmkof
— ANI (@ANI) July 19, 2023
पांच संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी पर बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने कहा कि सीसीबी उन लोगों का पता लगाने में सफल रही है जिन्होंने बेंगलुरु शहर में बर्बरता की वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई थी। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है….उनके पास से सात पिस्तौल, कई जिंदा गोलियां, एक वॉकी-टॉकी और अन्य सामान बरामद किए गए हैं। फरार आरोपियों में से एक ने कुछ विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गिरफ्तार लोगों को ये हथियार उपलब्ध कराए थे।
#WATCH | Karnataka: Bengaluru, Police Commissioner, B Dayananda on five suspected terrorists arrested by CCB says, “CCB has succeeded in tracking down the people who planned to commit acts of vandalism in Bangaluru city. Five accused have been arrested….Seven pistols, many live… pic.twitter.com/nNlBWpIiXK
— ANI (@ANI) July 19, 2023
पूर्व सीएम ने बताया बड़ी साजिश
कर्नाटक के पूर्व सीएम बोम्मई ने कहा कि यह बहुत बड़ी साजिश है। वे बेंगलुरु में सिलसिलेवार बम धमाके करना चाहते थे। यह मामला एनआईए को सौंप दिया जाना चाहिए।
#WATCH | There is a big conspiracy. They wanted to do serial bomb blasts in Bengaluru. This case should be handed over to NIA, says former Karnataka CM Bommai pic.twitter.com/D7n0Xm8Mkx
— ANI (@ANI) July 19, 2023